
रूड़की: रूड़की के भगवानपुर में अरबी मदरसे के छात्र का पंखे में लटका शव मिलने से अरबी मदरसा प्रबंधन में हड़कंप मच गया । मदरसे के छात्र का फांसी लगाने का क्या कारण रहा फिलहाल पुलिस इसकी जांच में जुटी है हालांकि छात्र के पास से पुलिस को एक सोसाइड नोट भी मिला है।
आनन-फानन में सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की भेज दिया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है वहीं पुलिस मदरसा प्रबंधक से भी पूछताछ करने पर जुटी हुई है|
दरअसल बिहार निवासी मोहम्मद इमाज लॉक डाउन के बाद 16 मई को भगवानपुर के एक अरबी मदरसे में कुरान हिफ्ज़ करने के लिए पहुंचा था पुलिस के मुताबिक 31 मई की दोपहर से मदरसे से लापता हुआ था जिसकी गुमशुदगी की तहरीर मदरसा प्रबंधन द्वारा भगवानपुर पुलिस को दर्ज कराई थी।
छात्र के लापता होने के बाद मदरसा प्रबन्धन लगातार छात्र की तलाश करने में जुटा था आज लगभग दो बजे किसी ने मदरसे के कमरे में झांककर देखा तो छात्र का शव पंखे से लटका हुआ था जैसे ही इसकी सूचना मदरसा प्रबन्धन को लगी तो हड़कम्प मच गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है उधर पुलिस ने छात्र के परिजनों को भी सूचना दे दी है। बिहार से कल तक परिजनों के पहुंचने की आशंका है।भगवानपुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मदरसे के छात्र ने फांसी लगाई है जिसकी जांच की जा रही है।