उत्तरप्रदेशक्राइमगोंडा

लैला के प्यार में मजनू बने लुटेरे,गर्लफ्रेंड्स की फरमाइश ने पहुंचा दिया जेल।

इक़बाल शाह/प्रमोद पांडे

▶जिले में कई लूट व छिनैती को दिया था अंजाम

▶खुलासे में लगी टीम को 25 हजार रुपए दिया पुरस्कार

गोण्डा।कुसंग का ज्वार भयानक होता है, जिसका चरितार्थ कोतवाली देहात, करनैलगंज क्षेत्र में लूट छिनैती का अंजाम दे रहे अज्ञात लुटेरों के खुलासे में हुआ। युवा व छात्र जीवन में एक शौक व पैसों से अपनी गर्लफ्रेंड्स की फरमाइश पूरी करने के चक्कर में इन्हें लुटेरा बना दिया। जिसका खुलासा गुरुवार को कप्तान के खुलासे में हुआ। जिनमें पुलिस व एसओजी टीम ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से माल बरामद किया।

ताज़ा खबरें पाने के लिए यूपी लाईव न्यूज 24×7 चैनल को लाइक,सब्सकराइब जरूर करें 🙏

पहले जताया प्यार,फ़िर कर दिया इंकार,अब भटक रही दुराचार की शिकार

YouTube player

अन्तर्जनपदीय लुटेरों का खुलासा करते हुए गुरुवार को एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि कोतवाली देहात और करनैलगंज क्षेत्र में लोगों के पर्स मोबाइल बाईक व पैसे छिनने की घटना को अज्ञात लुटेरों द्वारा किया जा रहा था। जिसपर तीन टीमें गठित की गई थी। गुरुवार को कोतवाल मनोज कुमार पाठक व एसओजी प्रभारी सुनिल सिंह की संयुक्त टीम ने तरबगंज थाना क्षेत्र के सुधांशु पाण्डेय, आशीष जयसवाल, शशांक दूबे, शिवम सिंह, शिवम तिवारी को पकड़ उनके कब्जे से दो बाईक, 9 मोबाइल समेत तीन हजार रुपए नकद बरामद किया। एसपी ने बताया कि सभी अभियुक्त युवा और उसमें कुछ पढ़ाई कर रहे है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह गर्लफ्रेंड्स की ख्वाहिशें पूरी करने के लिए घटना को अंजाम दे रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *