हादसा:अनियंत्रित ट्रक ढाबली को रौंदते मकान में घुसा,मकान मालिक घायल।
इक़बाल शाह

▶घटना में मकान मालिक को आई चोटे
गोण्डा।कोतवाली इटियाथोक क्षेत्र के गिलौली बाजार में सोमवार देर रात एक अनियंत्रित ट्रक ढ़ाबली को रौंदता हुआ घर में जा घुसा। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना में मकान मालिक समेत दो लोगों को गंभीर चोटे आई।
गोण्डा बलरामपुर रोड पर सोमवार की देर रात कोतवाली इटियाथोक क्षेत्र के गिलौली बाजार में तेज रफ्तार से इटियाथोक की तरफ से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर घर में जा घुसा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चालक व खलासी नशे की हालत में गाड़ी चला रहे थे। लोगों ने बताया कि सबसे पहले ट्रक ने दिलीप के पान की ढ़ाबली को रौंदा जिसके चलते उसकी ढ़ाबली में रखा हजारों रुपए का सामान कुचल गया। उसके बाद ट्रक स्व. सुखराम जायसवाल व दिलखुश के मकान में जा घुसा। जिसके चलते मकान में रह रहे दिलखुश को काफी चोटे आई। वहीं खलासी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। लोगों ने बताया कि घटना की सूचना के काफी देर बाद स्थानीय पुलिस पहुंची।