नीचा कुर्ता-ऊंचा पजामा करके वोट के लिये खेतों पर दौड़ रहे नेताजी।
मुश्ताक अहमद (यूपी लाइव न्यूज)

गोंडा।गांव की गलियों से लेकर खेत की पगडंडियों तक डगमगाते हुये राजनीतिक पार्टियों के नेता और चुनावी मैदान में खड़े प्रत्याशी नजर आ रहे हैं। नीचा कुर्ता और ऊंजा पाजामा करके खेत की पगडंडियों पर चलते जा रहे हैं खेत और खलियान तक लोगों को नहीं छोड़ रहे हैं।
▶जिले की सात विधानसभाओं पर विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान है।
भाजपा,सपा,बसपा,कांग्रेस के दिग्गज प्रत्याशी घमासान युद्ध में चुनावी जंग लड़ रहे हैं। लोगों को अगर नेताओं से मिलने की जरूरत होती है तो वह गांव-गांव जाकर तलाश रहे हैं। नेताजी नीचा कुर्ता और ऊंजा पाजामा करके खेत खलियान में जाकर ग्रामीणों का वोटबैंक मजबूत कर रहे हैं। गांव की पगडंडियों पर चुनावी डगर लेकर नेता घूम रहे हैं। सिर पर टोपी जुबान पर वोट का रटना है।
▶बहू बेटियां भी गली कूचों में मांग रही वोट
विधानसभा चुनाव में परिवार की महिलायें ही नहीं बहू और बेटियां भी वोट मांगने को निकल पड़ी हैं। कभी बाजार में अकेल और पैदल नहीं जातीं थीं आज वह गांव-गांव से लेकर गली कूचों में जाकर वोट मांग रही हैं।