उतरौला विधानसभा में सपा प्रत्याशियो की घोषणा न होने से लोगों में बढ़ी बेचैनी।
रिपोर्ट-ग़ुलाम जीलानी बेग/शरफ़ुद्दीन खान हशमती

_होटलों पर चर्चाओं का बाज़ार गर्म
सादुल्लाह,नगर(बलरामपुर) विधानसभा क्षेत्र उतरौला 293 मे अभी तक सपा उम्मीदवारों की घोषणा न होने से जनता के बीच अटकलों का बाजार गर्म होता जा रहा है।जबकि यहीँ से.सटे बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी,भाजपा समेत अन्य दलों ने अपने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।उतरौला विधानसभा में भाजपा ने वर्तमान विधायक राम प्रताप वर्मा पर पुनः भरोसा जताया, तो कांग्रेस ने धीरेन्द्र प्रताप उर्फ धीरू सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है, ए एम आई.एम ने लगभग दो माह पूर्व ही डा0अब्दुल मन्नान को उम्मीदवार घोषित कर दिया था,तो वहीं आप पार्टी ने मुस्तकीम को अपना प्रत्याशी घोषित किया है बसपा ने भी शनिवार को अपना प्रत्याशी बनाते हुए राम प्रताप वर्मा(पहलवान) के नाम की घोषणा कर दी है।किन्तु नामांकन के दो दिन बीतने के बाद सपा प्रत्याशी की घोषणा न होने से आम जनता के बीच अटकलें जारी है।हालांकि सपा पार्टी मे टिकट मांगने वालों की लम्बी फेहरिस्त है टिकट मांगने वालों में पूर्व विधायक डा0 आरिफ अनवर हाश्मी,पूर्व विधायक अनवर महमूद खां,डा0 एहसान खां,परवेज़ उमर, शत्रुघ्न वर्मा,सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता डा0 अजीज खान, सल्लू चौधरी, अबुज़र खान के अलावा जनवादी पार्टी सोशलिस्ट प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब खां सपा के सहयोगी दल में आ जाने से अटकलों का बाजार और गर्म हो गया है। सूत्र की मानें तो यहाँ से सब से ज़ियादा मज़बूत दावेदारी हसीब खान,और डॉक्टर आरिफ़ अनवर हाशमी की मानी जा रही है अब देखना यह है कि कौन बाज़ी मरता है जबकी नामंकन की तारीखें भी धीरे धीरे क़रीब आ रही हैं।