उत्तरप्रदेशक्राइमलखनऊ

बलिया पुलिस ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार,बोलेरो सहित गांजा भी बरामद

बलिया।पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देश पर अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध चेकिंग अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में तथा प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह व निरीक्षक अपराध संजय शुक्ला के मार्ग दर्शन में उ0नि0 रमाशंकर मय फोर्स के देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन मे शिवपुर दियर चौराहे पर मौजूद थे । कि मुखबीर खास आकर सूचना दिया कि एक बोलोरो गाड़ी से अवैध गांजा जनेश्वर सेतु होते हुए बिहार लेकर जाने वाले है इस सूचना पर विश्वास कर मुखवीर खास को साथ लेकर उ0नि0 रमाशंकर मय फोर्स के जनेश्वर मिश्र सेतु के दक्षिणी छोर पर चेकिंग के दौरान मुखवीर खास ने एक सफेद बोलोरो जो जनांड़ी की तरफ से आ रही गाड़ी की तरफ इशारा करके हट गया जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त बोलोरो के चालक द्वारा वाहन को पीछे मोड़ कर भागना चाहा तो मौके पर ही पुलिस टीम की मदद से घेरघार कर उक्त वाहन व वाहन में बैठे व्यक्तियो को पकड़ लिया गया तथा पकडे गए व्यक्ति कमल किशोर पुत्र बाला पासवान निवासी ग्राम गरहथा खुर्द थाना ब्रम्हपुर जनपद बक्सर बिहार, दुशन कुमार कमकर पुत्र हरिमन निवासी ग्राम गरहथा खुर्द थाना ब्रम्हपुर जनपद बक्सर बिहार के कब्जे से एक सफेद रंग बोलोरो BR 03 PA 8919 मे 22 किलो 740 ग्राम अवैध नाजायज गांजा बरामद किया गया । पकड़े गए व्यक्तियों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *