
झांसी।गुरसराय मे रामनवमी के त्यौहार में सुबह विशाल वाहन वाहन जुलूस निकाला गया और बाजार में सुबह से दुकानों पर सुंदरकांड चलता रहा इसके बाद 12:00 श्री रामचंद्र जी का जन्म हुआ फिर शोभायात्रा का मोहल्ला परकोटा से शुरू किया गया बस स्टैंड होकर मोदी चौराहा कटरा तिराहा मेन बाजार मतवाना मोहल्ले होते हुए शीतला माता मंदिर पर भगवान की स्वरूपों आरती की गई।
जिसमें ग्रामीण अंचलों और नगर की नवयुवक महिलाएंऔर बुजुर्गों में उत्साह देखने को मिला सुबह से ही गली गली में जय श्रीराम के नारे लगते रहे और जुलूस में महिलाएं और बच्चे डीजे पर नेत्र करते हुए देखें बग्गी पर श्री राम चंद्र जी का भव्य दरबार की झांकी सजाई गई जगह जगह राम भक्तों के लिए जल पान स्टाल लगाकर स्वागत किया गया जहां जहां से जलूस गुजरा वहां पर महिलाओं बच्चों ने पुष्प वर्षा करते हुए नजर आए जुलूस में केंद्रीय मंत्री व सांसद भानु वर्मा विधायक जवाहर लाल राजपूत पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष देवेश पालीवाल के साथ नगर की महिलाएं और बच्चे शामिल रहे।