विश्वकर्मा मंदिर परिसर में विश्वकर्मा आर्मी का होली मिलन समारोह सम्पन्न
मोहम्मद राशिद सैय्यद

अम्बेडकरनगर।टाण्डा अपने समाज के विकास एवं देश के विकास के लिए विश्वकर्मा समाज की बैठक व होली मिलन कार्यक्रम छज्जापुर में स्थित विश्वकर्मा मंदिर परिसर में समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम प्यारे विश्वकर्मा ने भगवान विश्वकर्मा के मंदिर में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत किया,जिसके उपरांत कार्यक्रम की अध्यक्षता नारद विश्वकर्मा ने किया पूरे जनपद से आये विश्वकर्मा बंधुओ का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में पूरे जनपद से स्वजातिए बन्धुओं ने कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान किया विश्वकर्मा समाज टाण्डा के सभी पदाधिकारियों एवं सभी सदस्यों के अथक परिश्रम से कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में निर प्रसाद शर्मा,देवी प्रसाद विश्वकर्मा,कुलदीप विश्वकर्मा,कैलाश विश्वकर्मा,रमेश विश्वकर्मा,संजीव विश्वकर्मा आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।