उत्तरप्रदेशलखनऊ

तीन समूहों के बहिष्कार के बाबजूद कोटा डीलर का चुनाव संपन्न

वीरेन्द्र सिंह सेंगर

जनपद की अजीतमल तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिटकापुर में कोटा डीलर का चुनाव सोमवार को पंचायत घर में सक्षम अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न कराया गया जिसमें चार स्वंम सहायता समूह की महिला प्रत्याशियों ने नामांकन किया था जय मां सरस्वती सहायता समूह से लक्ष्मी पत्नी रघुराज सिंह, सतगुरु स्वम सहायता समूह से रेनू पत्नी अरुण कुमार उर्फ सोनू, राधे-राधे स्वयं सहायता समूह से रेनू पत्नी सत्य कुमार, तथा कबीरदास स्वयं सहायता समूह से कुमारी सुमन पत्नी प्रबल प्रताप सिंह प्रत्याशी के रूप में कोटा डीलर का चुनाव के मैदान में उतरी थी जिसमें लोगों के समर्थन मैं सद्गुरु स्वयं सहायता समूह की रेनू पत्नी अरुण कुमार उर्फ सोनू विजय घोषित हुई।

जिनको 178 पुरुष तथा 140 महिलाओं ने अपना समर्थन देकर कुल 318 लोगों का समर्थन मिला जिसमें रेनू देवी को कोटा डीलर चुना गया तो वही समर्थक कम होने की वजह से तीन स्वयं सहायता समूह ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया सक्षम अधिकारियों एवं पुलिस की मौजूदगी में निष्पक्ष चुनाव कराकर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं इस मौके पर पूर्ति निरीक्षक कृपाशंकर, एडीओ पंचायत योगेंद्र सिंह कुशवाह, राजेंद्र सिंह सेंगर कृषि विभाग, सचिव राज बहादुर सिंह, राजेश कुमार तथा समाजसेवियों में अनिल कुमार गुप्ता,ओमवीर यादव,पूरन सिंह, आसाराम,धर्मजीत,अभिलाष सिंह,श्याम बाबू पूर्व प्रधान, रणवीर,सनी,रविखान, मोहर सिंह डालचंद, गजराज,वीरेंद्र कुशवाहा ग्राम प्रधान,अंशु,पिंकी,ममता, हेमलता, गुड्डी देवी,ज्ञानवती, भागवती, शारदा देवी, शहनाज, अनीशा बेगम, सहित भारी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *