अम्बेडकर नगरउत्तरप्रदेशदुर्घटना
संदिग्ध परिस्थितियों में धोती के फंदे से लटकता मिला युवक का शव,परिजनों में मचा कोहराम

अम्बेडकरनगर : टाण्डा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बड़ा चिंतौरा हरिजन बस्ती की है प्राप्त जानकारी के अनुसार जहा के निवासी हरीश चंद्र पुत्र रामधारी उम्र लगभग 30 वर्ष रात्रि के समय नशे की हालत में अंदर से कुंडी लगाकर सोने के लिए गया था प्रातः में जब वह नही उठा तो घर वालों ने दरवाजा खोलवाने का प्रयास किया परन्तु कोई हलचल नही होने पर स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो थोती में लटकता हुआ शव मिला परिजनों में कोहराम मच गया मृतक के पिता बताया शव का पोस्टमार्टम नही करया गया जिसके लिए कोतवाली मे बातचीत कर लिया है हालांकि मृतक अपने पिछे एक बेटी व दो छोटे छोटे बेटों को छोड़ गया मृतक के घर की आर्थिक स्थिति काफी दैनिए है, उसके बच्चे और पत्नी का अब नही रहा कोई सहारा मृतक की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है ।