नशे का कारोबार:जनरल मर्चेट व पानमसाले की दुकान से हो रही गांजे की बिक्री
इक़बाल शाह

पुलिस चौकी से चंद दूरी पर खुलेआम गांजे की खरीद-फरोख्त
गांजे की बिक्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
गोण्डा।जनरल मर्चेन्ट व पान मसाले की दुकान से धड़ल्ले से हो रहे अवैध नशे के कारोबार से जहां जिले की पुलिस अनजान बनी हुई है। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अवैध गांजे की बिक्री का वीडियो इन दिनो सुर्खियां बटोर रही है। कौड़ियां थाना क्षेत्र में जनरल मर्चेन्ट व पान मसाले की दुकान से हो रहा अवैध नशा का करोबार लोगों की जिंदगी में जहर घोल रहा। आर्यनगर पुलिस चौकी क्षेत्र में चल रहे इस अवैध नशे की बिक्री से पुलिस पर कई सवालियां निशान भी खड़े हो रहे।
रविवार को कौड़ियां थाना क्षेत्र के आर्यनगर पुलिस चौकी क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है। चौकी से महज चंद कदम की दूरी पर जनरन मर्चेन्ट व पान मसाले की दुकान से अवैध गांजे का खुलेआम खरीद-फरोख्त की जा रही है। 60 से 70 रुपए में बिक रही इस गांजे की पुड़िया पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ी खर रही है। फिलहाल यूपी लाइव न्यूज वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से दुकानदार अवैध गांजे की पुड़िया को अपने दराज से निकाल उसकी बिक्री कर रहा है। नशे के इस कारोबार से स्थानीय पुलिस सब कुछ जानते हुए चुप्पी साधे बैठी है।