उत्तरप्रदेशगोंडा

टाउन हाल में युवा पत्रकार कल्बे वसी ‘मोहसिन’ को दी गई श्रद्धांजलि

गोंडा।राष्ट्रीय पत्रकार परिषद तथा इंकलाब फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को स्थानीय टाउन हाल में युवा पत्रकार स्व. कल्बे वसी ‘मोहसिन’ (42) को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर अनेक वक्ताओं ने मोहसिन से जुड़ी अपनी यादों को साझा करते हुए उनके चित्र पर पुष्पार्पण किया।

अपने सम्बोधन में रेडक्रास सोसाइटी के डा. शेर बहादुर सिंह ने कहा कि मोहसिन को वह उसके बचपन से जानते थे। वह बहुत ही मिलनसार और होनहार था। पेंशनर्स कल्याण परिषद के केबी सिंह ने कहा कि मोहसिन उनके बेटे का सहपाठी था और वह उनके परिवार के सदस्य जैसा था। उसका असमय अलगाव बहुत दुखद है। रेडक्रास सोसाइटी के ही जसपाल सिंह सलूजा ने कहा कि मोहसिन एक निडर पत्रकार था। उसकी कमी पूरे जीवन खलेगी। सैयद काजिम हुसैन ने कहा कि जिसे मुझे कंधा देना चाहिए, उसे हम कंधा दे रहे हैं। विधि के इस विधान पर हम दुखी हैं। वरिष्ठ पत्रकार संजय तिवारी ने कहा कि हमने एक अच्छा एवं मिलनसार साथी खो दिया है। उसके बिछुड़ने का गम हमेशा रहेगा। पत्रकार प्रवीन श्रीवास्तव, कंवल जीत सिंह हनी, वरिष्ठ अधिवक्ता अजेय विक्रम सिंह, सफदर हुसैन रिजवी, मो. जुबैर, पुनीता मिश्रा, कल्बे आबिद ‘मोजिस’ आदि ने भी श्रद्धांजलि सभा में अपने विचार रखे। उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर अविनाश सिंह, पेंशनर्स कल्याण परिषद के प्रदेश मंत्री अनिल श्रीवास्तव, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, सपा नेता राजेश दीक्षित, समाजसेवी डा. एके सिंह, डा. दुर्गा सिंह फिजियोथेरेपिस्ट, किशोर जायसवाल, शिवानंद मिश्रा, यज्ञ चतुर्वेदी, राजन मिश्रा, शिव कुमार द्विवेदी, अमित तिवारी, अमित पाण्डेय, आलोक श्रीवास्तव, खुशबू कन्नौजिया, रूबी अवस्थी, अफजल रिजवी, हामिद अंसारी, रूमी, मो. कलीम, राशिद खान समेत उनके परिजन उपस्थित रहे। संचालन जानकी शरण द्विवेदी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *