उत्तरप्रदेशगोंडा

वजीरगंज:रसूलपुर में गौ आश्रय केंद्र के निर्माण की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

वजीरगंज,गोंडा।क्षेत्र के रसूलपुर में गौ आश्रय केंद्र के निर्माण की मांग को ले कर किसानों ने रविवार को जय हिंद परिषद के बैनर तले प्रदर्शन कर किसान निवेदन अभियान चलाया।

जय हिंद परिषद के संस्थापक/अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र की न्याय पंचायत सेहरिया की ग्राम पंचायत सेहरिया में 10 एकड़,न्याय पंचायत वजीरगंज की ग्राम पंचायत करनीपुर में 10 एकड़ व न्याय पंचायत करदा की ग्राम पंचायत चरौवा में 10 एकड़ व रसूलपुर में 100 एकड़ चारागाह की भूमि उपलब्ध है।ये न्याय पंचायतें गौशाला विहीन हैं। इनमें गौशाला बनाने के लिए जयहिंद परिषद ने जिलाधिकारी गोंडा को 3 सितम्बर 22 को एक अनुरोधपत्र भेजा था।जिस पर खण्ड विकास अधिकारी वजीरगज ने सम्बंधित ग्राम पंचायतों को  कार्यवाही प्रारम्भ करने के लिए निर्देशित किया था।प्रदर्शनकारी किसानों का कथन है कि तमाम लागत लगाने के बावजूद वे अपनी फसल नहीं बचा पा रहे हैं।उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर आगामी एक माह में गौशाला निर्माण की कार्यवाही नहीं प्रारम्भ की गई तो 1 मार्च 2023 से किसान विकास खण्ड कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन प्रारम्भ कर मामले को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *