उत्तरप्रदेशक्राइमलखनऊ

पैरोल पर जेल से छूटे पांच हजार इनामी फ़रार वारंटी को पुलिस ने दबोचा

वीरेंद्र सिंह सेंगर

जगम्मनपुर,जालौन।कोरोना काल में पैरोल पर जेल से छूटकर लापता हुए पांच हजार के इनामी गैर जमानती वारंटी अपराधी को रामपुरा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जायघा निवासी रोहित भदौरिया पुत्र बादशाह सिंह भदौरिया के विरुद्ध थाना रामपुरा में मुकदमा अपराध संख्या 238/2019 धारा 354 क, 507 आईपीसी एवं 7/8 पास्को एक्ट के तहत भानुप्रताप सिंह ने अभियोग पंजीकृत कराया था । पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया लेकिन कोरोना काल का लाभ उठाकर रोहित जेल से पैरोल पर छूट कर लगभग ढाई वर्ष से फरार चल रहा है , लगातार गैरहाजिर होने पर न्यायालय विशेष न्यायाधीश पास्को एक्ट द्वारा रोहित के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया गया व पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा रोहित के ऊपर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया । आज दिनांक 29 जनवरी की रात थानाध्यक्ष रामपुरा को सूचना मिली कि गैर जमानती वारंट का अभियुक्त रोहित जगम्मनपुर रामपुरा के मध्य महूटा के पास देखा गया है। क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ रविंद्र कुमार गौतम के निर्देशन में थानाध्यक्ष रामपुरा राजीव कुमार सिंह वैस, उपनिरीक्षक रामवीर सिंह, उपनिरीक्षक शमीमउद्दीन, एसओजी प्रभारी योगेश पाठक मय टीम तथा थानाध्यक्ष रामपुरा के हमराही कांस्टेबल देवेश कुमार , कांस्टेबल विकास कुमार, चालक मुकेश पुरोहित ने लोकेशन के आधार पर रोहित सिंह को घेर लिया । पुलिस को देख कर रोहित ने जंगल की ओर भागना प्रारंभ किया लेकिन पुलिस की घेराबंदी को भेदकर नहीं निकल सका अंततोगत्वा रात में ही 1:40 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार रोहित के पास एक अदद 12 बोर तमंचा , तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए । पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को सम्बन्धित न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *