
इटियाथोक के जनता इंटर कॉलेज में तैनात था शिक्षक
16 फरवरी को होने वाली थी मृतक की शादी
गोण्डा।जिले में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना को हत्यारों ने अंजाम देकर सनसनी फैला दी। जब कोतवाली नगर क्षेत्र में हत्यारों ने सोते समय एक अध्यापक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल में जुटी रही।
कोतवाली नगर क्षेत्र के फोरबिसगंज में देर रात हत्यारों ने शिक्षक कृष्ण कुमार यादव की किसी धारदार हथियार से सोते समय निर्मम हत्या कर मौके से फरार हो गए। हत्या की खबर क्षेत्र में लगते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।सूत्रों के मुताबिक मृतक शिक्षक अंबेडकर नगर का रहने वाला बताया जा रहा है। और वह जिले के इटियाथोक में जनता इंटर कालेज में एक शिक्षक के पद पर तैनात था। जोकि शहर के फोरबिसगंज में कमरा किराए पर लेकर रहता था। लोगों के मुताबिक शिक्षक की 16 फरवरी को शादी भी होने वाली थी।