
यू्पी में फाल सीलिंग व पार्टिशन बिजनेस को बढ़ावा देना
अयोध्या से आए पीर सैयद साहब ने किया कम्पनी का उद्घाटन
गोण्डा।यूपी के साथ जिले में कारोबार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फाल सीलिंग व पार्टिशन की एक कम्पनी का उद्घाटन शनिवार शहर के मोहल्ले में किया गया। जहां कारोबार से जुड़े मुद्दों पर लोगों को बताया गया। इस मौके पर कम्पनी के डायरेक्टर ने जिले में रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अपनी बात रखी।
शनिवार शहर के राजा मोहल्ला स्थित नई बस्ती में डायमण्ड फ्रेम प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के ब्रांच का उद्घाटन किया गया। जिसमें ब्रांच का उद्घाटन अयोध्या से आए पीर सैय्यद एखलाक़ अहमद ने दुआओं के साथ किया। कम्पनी के डायरेक्टर मोहिद्दीन खां ने बताया कि जिले में अगर कारोबार बढ़ता है तो इससे रोजगार के अवसर भी निकलकर आएंगे। बेरोजगारी पर लगाम लगाने व जिले के युवाओं का प्रदेश पलायन भी रुकेगा। क्योंकि जब जिले में बड़ी बड़ी कम्पनियां व उद्योग लगना शुरू हो जाएंगे तो यहां बेरोजगारी की समस्या भी खत्म होगी। उन्होंने बताया कि जिले में कम्पनी के ब्रांच का उद्घाटन करने का उद्देश्य यह कि जिले के युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाए। कम्पनी फाल सीलिंग व पार्टिशन के सभी सामान की मैन्यूफैक्चरिंग व सेलिंग का कार्य करती है। इस मौके पर जैनुलाबदीन खां ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। जहां मो. इमरान, एजाज़ खां, कलीम मलिक, अब्दुल खालिक, डा. सादिर खां, कारी मेराज अहमद, शमीम इंजीनियर, शेख शम्स, शबाहत हुसैन, आफताब तन्हा, दिलीप शुक्ला, शिवकुमार दूबे, जितेश शर्मा, विजय मिश्रा, चांद क्रिकेटर, मास्टर अफजल व शोएब अख्तर रहे।