नवाबगंज में अवैध खनन रोकने गए प्रधान प्रतिनिधि पर हमला,जाँच में जुटी पुलिस
पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या

नवाबगंज,गोंडा।अवैध मिट्टी खनन कर लें जा रहें दबंगों ने लोलपुर प्रधान प्रतिनिधि/ अधिवक्ता गौरव सिंह पर जानलेवा हमला कर फरार हो गये,मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर घटनास्थल जाकर चार ट्रैक्टर चालक मय ट्रैक्टर ट्राली लोडर पकड़ थाने ले आयी ,सरयू घाट चौकी इंचार्ज अभिषेक पाण्डेय ने बताया सूचना आधार पर जानकारी कर जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को शाम 6 बजें करीब अवैध खनन कर मिट्टी लेकर चार ट्राली जा रहें थी कि रास्ते में प्रधान प्रतिनिधि / अधिवक्ता ने अवैध खनन का विरोध किया तो मिट्टी लादकर लेकर जा रहें दबंगों ने जानलेवा हमला करते हुए देशी तमंचे से फायर किये जाने का आरोप एडवोकेट गौरव सिंह ने लगाया है।उन्होंने बताया कि अवैध खनन के बारे में पुलिस चौकी सरयू घाट प्रभारी अभिषेक पाण्डेय ने कोई कार्रवाई नहीं की है।जिसका परिणाम यह रहा मेरे उपर आज जानलेवा हमला हो गया। सरयू घाट पुलिस चौकी इंचार्ज ने बताया कि कोई अवैध खनन नहीं हो रहा है। तहरीर आधार पर कार्रवाई की जायेगीी।