अल फ़लाह फॉउंडेशन संस्थापक ज़ाकिर हुसैन ने दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन से की मुलाक़ात
तोफिक खान /वहीदुल्लाह चौधरी

दिल्ली।25 नवम्बर (प्रेस नोट) हर धर्म एवं जाति के 456 रोगियों को मुफ्त रक्त उपलब्ध कराने वाली,ग़रीबों को शिक्षा दिलाने वाली और ठंड में ग़रीबो तक मुफ्त कम्बल पहुंचाने वाली संस्था अल फ़लाह फॉउंडेशन के संस्थापक ज़ाकिर हुसैन ने दिल्ली सरकार में मंत्री एवं बल्लीमारान विधानसभा से विधायक इमरान हुसैन से मुलाकात की।इस अवसर पर ज़ाकिर हुसैन के साथ बल्लीमारान निवासी एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुहम्मद इरशाद भी मौजूद रहे।बता दें कि अल फ़लाह फॉउंडेशन अपना हेड ऑफिस राजधानी दिल्ली में खोलने जा रही है,और ऑफिस का उद्घाटन मंत्री इमरान हुसैन करेंगे। बता दें कि अल फ़लाह फॉउंडेशन रोगियों विशेषकर ग़रीबों को मुफ्त रक्त उपलब्ध कराने के साथ साथ पर्यावरण,शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर कार्य कर रही है।इस संस्था ने करोनाकाल में गरीब और ज़रूरतमंदों तक राशन पहुंचाने समेत अन्य सहायत की थी।संस्था के संस्थापक कई सम्मान से सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं।
पेशे से लेखक ज़ाकिर हुसैन अपने क़लम के द्वारा ग़रीबों,अल्पसंख्यकों एवं शोसितों के मुद्दे को उठाया और उसपर कार्य भी किया है।अल फ़लाह फॉउंडेशन नट जाति की शिक्षा ,उत्थान के लिये भी कार्य कर रही है।मंत्री इमरान हुसैन से मुलाकात के पश्चात ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि अल फ़लाह फॉउंडेशन के हेड ऑफ़िस का उद्घाटन शीघ्र ही राजधानी दिल्ली में इमरान हुसैन के हाथों होगा।इस अवसर पर ज़ाकिर हुसैन ने दिल्लीवासियों विशेषकर पुरानी दिल्ली के लोगों से रकतदान के मैदान में आगे आने की अपील की।उन्होंने कहा कि पुरानी दिल्ली में भी रक्तदान को लेकर एक माहौल बनना चाहिये और इसके लिये हम सबको मिलकर मेहनत करनी होगी।इस अवसर पर समाजिक कार्यकर्ता मुहम्मद इरशाद ने अल फ़लाह फॉउंडेशन के रक्तदान अभियान को पूरा सहयोग देने का वचन दिया।
इन्होंने बताया कि अल फ़लाह फॉउंडेशन के कार्यलय का उद्घाटन दिल्ली सरकार मंत्री इमरान हुसैन करेंगे।