उत्तरप्रदेशदुर्घटनाबाराबंकी

बाराबंकी:सड़क किनारे खड़ी कंटेनर में पीछे से तेज रफ्तार घुसा ट्रक,बाल-बाल बचा ड्राइवर

रामसनेहीघाट बाराबंकी: तेज रफ्तार ट्रक पीछे से गुस्सा कंटेनर ट्रक में चौकी अहमदपुर के क्षेत्र निम्बहा के पास मंगलवार सुबह लगभग 3:00 बजे लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजस्थान से बिहार टाइल लादकर कंटेनर जा रहा था। तभी पीछे की ओर से बागपत से शक्कर लादकर नेपाल एक ट्रक जा रहा था जो कि पीछे से टाइल्स लदे ट्रक में घुस गया। आगे जा रहे कंटेनर को जरा सा भी इस घटना की जानकारी नहीं हो पाई। और काफी दूर तक लगभग 2 किलोमीटर तक कंटेनर ट्रक घसीट कर ट्रक को ले गया। पीछे से घुसे ट्रक संख्या UP 17 AT 7707 के ड्राइवर में सूझबूझ से से से आगे जा रहे कंटेनर संख्या WB 11F0145 की छत पर चढ़कर ड्राइवर को आवाज लगाई तब ड्राइवर ने कंटेनर को रोका। पीछे घुसे ट्रक को काफी मशक्कत के बाद गैस कटर से काटकर ट्रक को निकाला गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!