उत्तरप्रदेशक्राइमगोंडा
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी को लगी गोली, दो गिरफ्तार

गोण्डा। खोंडारे के चर्चित डॉक्टर अपहरण कांड में वांछित 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बुधवार की देर रात में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में थाना खोड़ारे पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में डॉक्टर अपहरण कांड का शातिर बदमाश संदीप गौड़ पुत्र सतीराम निवासी सबना थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा के पैर में गोली लग गयी। दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। घटना में प्रयुक्त बाइक व अवैध तमंचा को भी पुलिस ने बरामद किया है।