उत्तरप्रदेशदुर्घटनासीतापुर
सीतापुर:सड़क दुर्घटना में माँ-बेटी सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौत।

यूपी के सीतापुर (Sitapur) में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ, जिसमें मां बेटी सहित 4 लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि मृतकों के शवों को गाड़ी काटकर बाहर निकाना पड़ा. सड़क हादसे के बाद सिधौली महमूदाबाद मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और आनन-फानन में मृतकों के परिजन स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद पहुंचे।यह भीषण सड़क हादसा महमूदाबाद कोतवाली इलाके के धन्नीपुर गांव के पास हुआ।