स्वच्छ भारत मिशन नगरीय आजादी के 75वां अमृत महोत्सव के तहत खरगूपुर में चला तीन द्विवसीय स्वच्छता अभियान

खरगूपुर(गोंडा)।स्वच्छ भारत मिशन नगरीय आजादी के 75 वां अमृत महोत्सव के तहत तीन द्विवसीय स्वच्छता अभियान चलाया गया।नगर पंचायत क्षेत्र के खरगूपुर आर्यनगर मार्ग पर कस्बे के निकट सड़क की पटरियों पर कूड़ों का अंबार लगा रहता था।जिससे आस पास के लोगों को असुविधा होती थी।अब उक्त स्थान से कूड़ों को हटाकर बेहतर साफ सफाई कर सेल्फी प्वाइंट बना दिया गया है।
स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के 75 वां अमृत महोत्सव के तहत तीन दिन तक चले 75 घण्टे स्वच्छता अभियान में नगर पंचायत के सभी दसों वार्डों में साफ सफाई कराई गई।वहीं एकत्रित कूड़ों को निश्चित स्थान पर पहुंचाया गया।जहां अब तक कूड़ों का ढेर लगाया जाता था,नगर पंचायत द्वारा उक्त स्थान को रंगोली,फूल आदि से सजाकर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है।नगर के कई लोगों ने यहां पहुंचकर सेल्फी लेकर सराहना की।अधिशाषी अधिकारी राजन गुप्ता ने बताया कि तीन दिन तक चले इस अभियान में जैनुद्दीन खान,चन्द्र प्रकाश शुक्ल,अम्बरीष तिवारी,सन्दीप मिश्र,पवन पांडेय,राज कुमार भारती, कल्लू पांडेय,केशव राम,लल्लू,सुलेमान,राहुल,शिवनाथ आदि नगर पंचायत कर्मियों को लगाया गया था।उन्होंने बताया कि सेल्फी प्वाइंट के आस पास कूड़ा फेंकने वालों के विरुद्ध एक हजार रुपये जुर्माना वसूल किया जायेगा।
फोटो मेल से।