कानपुर:युवक की नाले में मिली लाश,न्याय व मुआवजे के लिए परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन
आनन्द बाबा

कानपुर दक्षिण।बीते दिन गुरुवार शाम को बर्रा थाना क्षेत्र मे स्थित शास्त्री चौक चौराहे के पास गंदे नाले में मिली 37 वर्षीय अजीत की लाश के बाद आज दिन शुक्रवार को शाम तकरीबन 04:00 बजे मृतक अजीत के परिजनों ने अजीत की हत्या का आरोप लगाते हुए गोविंद नगर थाना क्षेत्र में स्थित सिटिआई नहर के पास सनी देव मंदिर के सामने सड़क पर हत्यारों को जल्द से जल्द ढूंढ कर उन्हे सजा दिलाकर न्याय मांगने की बात कहकर भीड़ लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और साथ ही पूरे परिवार में एकलौती बची दिव्यांग मां मधु की आर्थिक मदद की मांग करने लगे। जिस कारण सड़क पर लग रही भीड़ की वजह से सड़क से आ जा रही गाड़ियों को निकलने में दिक्कत होने लगी और सड़क पर जाम लगने लगा।
जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गोविंद नगर व बर्रा थाना पुलिस जिन्होंने मौके पर पहुंचकर अपनी सूझबूझ से कई प्रयासों के बाद मृतक के परिजनों को समझाया और समझाते हुए कहां की अगर अजीत की हत्या हुई है तो हत्यारे को जल्द से जल्द ढूंढ कर उसे सजा दिलाई जाएगी जिनकी बात सुनकर परिजन बिना ही कोई हंगामा व प्रदर्शन किए सड़क से घर वापस लौट गए
मृतक की पत्नी मीना देवी देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि अजीत को मेरे भाई विशाल और मौसा संतोष ने मारा है और 20 दिन पहले 10 तारीख को उसे भाई और मौसा ने मारने की धमकी भी दी थी जिस पर पुलिस ने परिजनों से तहरीर मांगी है और तहरीर लेकर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।