जिला महिला अस्पताल से अपहृत बच्ची को बेचने के फिराक में थे अपहरणकर्ता,पुलिस ने दबोचा
इक़बाल शाह

महिला अस्पताल से गायब हुई थी तीन साल की बच्ची
24 घंटे में जिले की पुलिस ने अपहृता को किया गिरफ्तार
गोण्डा।जिला महिला अस्पताल से गुरुवार देर शाम गायब हुई तीन साल की बच्ची के मामले में जिले की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल किया। 24 घंटे के अंदर अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर बच्ची को बरामद कर सकुशल उसके परिवार से मिलाया।
गुरुवार देर शाम कोतवाली नगर क्षेत्र के बड़गांव बरियारपुरवा निवासी सपन कुमार की तीन साल की बेटी जिला महिला अस्पताल से देर शाम को गायब हो गई। जिसकी सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी आकाश तोमर ने तत्काल नगर कोतवाली व एसओजी की संयुक्त टीम तैयार कर बच्ची की तलाश का निर्देश दिया। जिस पर जिले की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अपहृत बच्ची को बरामद कर अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि अपहृता सुषमा मिश्रा अपने सहयोगी प्रदीप पाण्डेय के साथ मिल वह बच्ची को अपनी मौसी शिवानी मजूमदार जोकि लखनऊ में रहती थी। उनके हाथों बेचने की फिराक में थे।