उत्तरप्रदेशगोंडाधर्म

खरगूपुर:श्री सत्य साईं बाबा के97वे जन्म दिवस पर आयोजित सामूहिक विवाह में दो गरीब लड़कियों का कराया गया विवाह

खरगूपुर,गोंडा।श्री सत्य साईं बाबा के97वे जन्म दिवस पर सामूहिक विवाह का आयोजन कर दो गरीब परिवार के लड़कियों का विवाह कराया गया।कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई।

 

खरगूपुर के सत्य साईं शिक्षा निलयम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश पदाधिकारी श्याम सुंदर तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।दूर दराज से आये साईं सेवा संगठन के कार्यकर्ताओं और बच्चों को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने सत्य साईं के बताए रास्ते को अपनाने का आवाहन किया गया।श्री सत्य साईं के मानव सेवा, माधव सेवा के तहत गरीब परिवार की दो बेटियों की शादी सत्य साईं सेवा संगठन द्वारा कराई गई।जिसमें क्षेत्र के तेलई पुरवा अचल नगर निवासी रक्षाराम सोनकर की बेटी प्रिंशा देवी की शादी वीरपुर झलैहिया गांव के राजकुमार सोनकर के बेटे आनन्द प्रकाश के साथ व कोतवाली देहात गोंडा निवासी सोमई की बेटी अनीता देवी की शादी वीरपुर झलैहिया गांव के शिवनाथ के बेटे जोगिंदर सोनकर के साथ जयमाल डलवाकर कराई गई।इसके अतिरिक्त साईं भजन,कीर्तन,लक्षार्चना के साथ ही हवन एवं भव्य भंडारे के उपरांत विशिष्ट अतिथियों द्वारा आरती के साथ समापन किया गया।कार्यक्रम में आयोजक राम देव तिवारी, प्रधानाचार्य अखिलेश तिवारी,सन्तोष घनश्याम शुक्ल,रामानुज शुक्ल,सूर्य नारायण सच्चिदानंद तिवारी विश्वनाथ तिवारी, दिलीप तिवारी बाबूलाल,राज किशोर तिवारी,राम शब्द मिश्र सहित बड़ी संख्या में साईं भक्त शामिल रहें।
फोटो मेल से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!