कठिन सैन्य प्रशिक्षण से अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे एनसीसी कैडेट:कर्नल सुनील कपूर
बनारसी मौर्या/विनाश चंद्र श्रीवास्तव

नवाबगंज (गोंडा)l क्षेत्र के नंदिनी नगर पीजी कॉलेज में चल रहे एनसीसी के आठ दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में आज छठवें दिन कैडेटों को कठिन प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें सेना के विभिन्न विषयों पर जानकारी दी,उन्होंने अनुशासन में काम करते हुए निखारने का काम भारतीय सेना के प्रशिक्षित सैनिक प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं जिसमें गार्ड ऑफ ऑनर की तैयारी, ड्रिल में महारत हासिल करना, प्रतिदिन प्रत्येक कैडेटों को फायरिंग कराना इस कैंप का हिस्सा है।
कैंप में प्रातः काल से ही समस्त कैडेट बने हुए टाइमटेबल के हिसाब से विभिन्न स्क्वायड पोस्ट पर जाकर प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। कैंप कमांडेंट कर्नल सुनील कपूर स्वयं सभी स्क्वायड पोस्ट का निरीक्षण बराबर करते हैं और प्रशिक्षण को बेहतर बनाने के लिए बराबर दिशानिर्देश प्रदान किया करते हैं,कैंप कमांडेंट के अनुसार प्रत्येक कैडेट विषम परिस्थितियों में अपना जीवन यापन करना सीख जाएगा और कठिन प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए अपने भावी जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करेगा तभी इस प्रशिक्षण शिविर की सार्थकता सिद्ध होगी। सजगता एवं जागरूकता के द्वारा इन कैडेटों के माध्यम से हम समाज को एक नया आयाम दे सकते हैं।कैंप एजूटेट मेजर राजेश द्विवेदी, चीफ ट्रेनिंग ऑफिसर मेजर राजाराम , सूबेदार मेजर इंद्रजीत सिंह द्वारा कैंप में प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं।