उत्तरप्रदेशधर्मफैजाबादराजनीति

अयोध्या:41वें रामायण मेला को लेकर की गई बैठक

अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में 27 से 30 नवंबर को आयोजित रामायण मेला की अंतिम बैठक मणि रामदास छावनी में महंत कमल नयन दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई। समिति में नए पदाधिकारी कार्यकारी महामंत्री कमलेश सिंह को एवम कोषाध्यक्ष प्रभात टंडन को सर्वसम्मति नियुक्त किया गया।

रामायण मेंले के विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जन सहभागिता के साथ रामायण मेला संपन्न करने का निर्णय लिया गया समिति द्वारा आयोजित 27 से 30 नवंबर 2022 तक 41 वें रामायण मेले में समिति द्वारा चित्र वीथिका (पेंटिंग) प्रतियोगिता ,रामायण युगीन परिधानोत्सव प्रदर्शनी (फैशन शो )प्रतियोगिता एवम लोकनृत्य प्रतियोगिता ,राम कथा पार्क अयोध्या में किया जाना है रामायण मेला समिति के संयोजक आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा रामायण से संबंधित अनेकों प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाएगा जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिलेगा एवं उन सभी को एक अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान किया जा सकेगा । प्रतियोगिता में विजई छात्र छात्राओं को 30 नवंबर को राम कथा पार्क ,अयोध्या में पुरस्कृत किया जाएगा एवम समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान जाएगा ।

बैठक में अध्यक्षता कमलनयन दास, महंत सुरेश दास, महंत जनमेजय शरण, डॉ निर्मल खत्री, महामंत्री डॉ बीएन अरोड़ा ,नागा राम लखन दास, शैलेंद्र मिश्र (छोटे मिश्रा) नंद कुमार मिश्र (पेड़ा महाराज) डॉ जनार्दन उपाध्याय ,एस एन सिंह, कमलेश सिंह, शरद कपूर ,आनंद शास्त्री एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!