चकमार्ग से लोड ट्रक ले जाने का विरोध करने पर महिला पर ट्रक चढ़ाने का आरोप,मुख्यमंत्री से की गयी शिकायत
शरफुद्दीन खान हशमती/ग़ुलाम जीलानी बेग

सादुल्लाह नगर (बलराममपुर)।समझौते के विपरीत चकमार्ग से लोड ट्रक ले जाने का विरोध करने वाली महिला पर ट्रक चढ़ा कर जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाकर पीड़ित महिला ने स्थानीय थाने में व मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारी को तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
सादुल्लाह नगर थाना के ग्राम पंचायत गूमा फातिमा जोत निवासिनी कुसुमलता पत्नी त्रिलोकीनाथ ने बताया कि घर के दक्षिण ओर एक लटठा चकमार्ग है
उक्त चकमार्ग से गाँव के ही संतोष वर्मा 14 चक्का ट्रक पर मोरंग, गिटटी, सीमेंट लादकर लाते हैं ट्रक की धमक से प्रार्थिनी के घर की छत, फर्श, पानी की टंकी क्षतिग्रस्त हो गई जिसके संबंध में सादुल्लाह नगर थाना में प्रार्थना पत्र दिया था जिस प्रभारी निरीक्षक सादुल्लाह नगर ने संतोष वर्मा को उक्त चकमार्ग से ट्रक ले जाने से रोक दिया था।
बावजूद इसके गुरूवार अपराह्न लगभग 2 बजे संतोष वर्मा, जगदम्बा, राजेंद्र, रमेश निवासी गण गूमा फातिमा जोत व गुडडू निवासी थाना छपिया गोंडा एक राय होकर लोड ट्रक जबरदस्ती उक्त चकमार्ग से ले जाने लगे।
विरोध करने पर संतोष व गंगाराम ने भददी भददी गाली देते हुए जान से मारने की नीयत से ट्रक प्रार्थिनी के ऊपर चढ़ाने लगे शोर सुनकर प्रार्थिनी के परिजनों से प्रार्थिनी को ट्रक के आगे से खींच लिया
उक्त घटना के संबंध में सादुल्लाह नगर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मैं न्यायालय में हूँ घटना की सूचना नहीं हैै।