उत्तरप्रदेशलखनऊस्वास्थ

सीएमओ ने स्वास्थ्य केन्द्रों का किया निरीक्षण,अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों से मांगा स्पष्टीकरण

वीरेंद्र सिंह सेंगर

उरई(जालौन)।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र देव शर्मा ने हेल्थ वेलनेस सेन्टर कुकरगॉव का निरीक्षण किया, सी०एच०ओ० अनुपस्थित मिली हेल्थ बेलनेस सेन्टर पर ताला लगा मिला। सी० एच० ओ० मोहिनी गुप्ता से स्पष्टीकरण माँगा जायेगा तथा एक दिवस का वेतन रोका जाता है, प्रातः 11.20 बजे हेल्थ वेलनेस सेन्टर भिटारा का निरीक्षण किया। सी० एच० ओ० साक्षी गुप्ता उपस्थित मिली 23 से 27 तक ओ०पी०डी० नहीं चढ़ाई गयी थी, दिनांक- 22. अक्टूबर के बाद 28 अक्टूबर 2022 को रोगी देखे गये दिनांक 29 अक्टूबर 2022 को कोई रोगी नहीं देखा गया, सी०एच०ओ० यूनीफार्म नहीं पहने थी यूनीफार्म पहनने के निर्देश दिये गये तथा संजीवनी ओ०पी०डी० तथा एन०सी०डी० स्क्रीनिंग तथा अन्य गतिविधियों लक्ष्य के अनुरूप करने के निर्देश दिये।

आज दोपहर 12.15 बजे पी०एच०सी० उरगॉव का निरीक्षण किया डा० मोनिका निरंजन प्रतिकर अवकाश पर थी निरीक्षण के समय 16 मरीज देखे गये थे, सफाई व्यवस्था ठीक नहीं थी सफाई व्यवस्था ठीक रखने के निर्देश दिये गये। ए०एन०एम० प्रतिभा दिनांक 21, 22, 28, 29 अक्टूबर 2022 को अनुपस्थित थी जिनका चार दिवस का वेतन रोके जाने के निर्देश दिये गये।दोपहर 12.45 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जालौन का निरीक्षण किया गया, अधीक्षक के०डी० गुप्ता उपस्थित मिले, पंजीकरण एवं दवा वितरण काउण्टर पर भीड़ ज्यादा थी, अधीक्षक को भीड़ को बेहतर प्रबंधन एवं व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये एक कर्मचारी यूनीफॉर्म में मुख्य द्वार पर तैनात करें जिससे कि पंजीकरण एवं दवा वितरण कक्ष के सामने भीड़ जमा न होने दे, सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिये गये तथा सभी रोगियों को चिकित्सालय से ही दवा एवं जॉच कराये जाने के निर्देश दिये गये। डा० रूचि सरावगी, एवं ओ०टी० टेक्नीशियन छवि कुशवाहा अनुपस्थित मिली इनसे स्पष्टीकरण मांगा गया तथा 1 दिवस के वेतन रोके जाने के निर्देश दिये गये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!